गिरिडीह. गिरिडीह जिले में पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब तस्करी करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा छापेमारी कर नकली विदेशी शराब तैयार करने वाली फैक्ट्री का उद्वेदन करने के साथ – साथ धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर से गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ अनुमंडल के समीप गिरिडीह – कोडरमा मुख्य मार्ग के किनारे डोमायडीह में पुलिस ने एक नवनिर्मित मकान में छापेमारी की.
इस छापेमारी का नेतृत्व खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे. पुलिस की टीम ने जब उक्त नवनिर्मित मकान में छापेमारी की तो वहां की स्थिति देखकर पुलिस के होश उड़ गए. यहां पर पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार करने की मिनी फैक्ट्री का उद्वेदन किया. जहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब के साथ – साथ शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री को भी जब्त करते हुए एक होंडा कंपनी की चार लाख मूल्य की हॉरनेट बाइक को भी जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि डोमायडीह में एक नवनिर्मित मकान में छोटी गोसाई नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री चलाया जा रहा है. इसी सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और मौक़े पर से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब के साथ शराब तैयार करने वाली सामान को भी जब्त करते हुए एक चार लाख की बाइक को जब्त किया है. इस दौरान मौके पर से बसीर आलम, सोहेल अंसारी और मुन्ना यादव नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके पर से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.