गिरिडीह. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा में शुक्रवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत तीन लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ़ कर लिया. यह चोरी दीपक शर्मा नामक व्यक्ति के घर में हुई है. चोरी की घटना के बाद लोगों में खौफ़ का माहौल. स्थानीय लोगों ने पुलिस – प्रशासन से चोरों की गिरफ्तारी करने की मांग की है. बेंगाबाद थाना की पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
