गिरिडीह. गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के कारगली गांव में रविवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई है. यहां करगाली निवासी विकास यादव का चार वर्षीय पुत्र ओम यादव की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. बताया गया कि रविवार की सुबह ओम अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के ही तालाब में नहाने गया हुआ था. इसी दौरान ओम के साथी तालाब में नहाकर बाहर निकल गया, लेकिन ओम पानी की गहराई में डूब गया. इसी बीच ओम के साथियों ने तुरंत इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद काफी संख्या में लोग दौड़कर तालाब पहुंचे और ओम की तलाश शुरु कर दी.
इसी दौरान ओम तैरता हुआ मिला. परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत ओम को निजी अस्पताल लेकर गए गए जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया. इसी बीच मासूम बच्चे ओम की मौत हो गयी. बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. वहीं परिजनों के चित्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया है.