गिरिडीह. गिरिडीह के बरगंडा स्थित आर.के. महिला कॉलेज परिसर में सोमवार को वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस और उनकी पत्नी रानी महालनोबिस की स्मृति में स्थापित प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। इस अनावरण समारोह में झारखंड सरकार के मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू और गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधु श्री सान्याल ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर मंत्री सुदीव्य कुमार सोनू ने प्रो. पी.सी. महालनोबिस के योगदान को याद किया और कहा कि वे न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि उन्होंने भारत के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपायुक्त रामनिवास यादव ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देंगी। मौके पर कॉलेज की छात्राएं, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।