गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप बुधवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान नवडीहा ओपी क्षेत्र के सोनारडीह निवासी शंकर महतो के पुत्र त्रिदेव वर्मा के रूप में की गई. घटना उस वक्त हुई जब त्रिदेव अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अपने सिहोडीह स्थित किराए मकान से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान त्रिदेव की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने शहरी क्षेत्र के बरगंडा विश्वनाथ मंदिर के समीप सड़क को जाम कर दिया है. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को काफी देर तक समझाया, इसके बाद लोग माने और जाम को हटाया गया
