गिरिडीह. सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर एक सेमिनार जिसका शीर्षक “सशक्त युवा सशक्त भारत” पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस हर वर्ष 24 सितंबर को मनाया जाता है। क्योंकि इसी दिन 1969 में भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की स्थापना की गई थी। यह दिन छात्रों में निस्वार्थ सेवा की भावना को बढ़ावा देने, उनके व्यक्तित्व का विकास करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने हेतु मनाया जाता है।
NSS का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व को विकसित करना है। यह दिवस छात्रों को मैं नहीं, बल्कि आप (Not me but you ) के आदर्श वाक्य के साथ निस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर सभी बीएड प्रशिक्षणार्थियों एवं एनएसएस स्वयंसेवको ने अपनी-अपनी बात रखी और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में प्रो. कौशल राज, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, डॉ ओमप्रकाश राय, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. बृजमोहन कुमार, राजेश, मिंकल, पूजा आदि ने अपनी पूर्ण सहभागिता दी।
