गिरिडीह. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के भंडारीडीह गौश बाबा रोड के समीप बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. यहां एक यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में घुस गया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. इस घटना में चार यात्रियों को चोट भी आई है. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को नाले से बाहर निकाला.
