धनबाद : धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा पूर्व स्थित पीएम श्री महेंद्र +2 उच्च विद्यालय में बड़ा बवाल खड़ा हो गया, विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाचार्य राजेश शर्मा पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया। जानकारी के मुताबिक परीक्षा के दौरान छात्राओं ने प्रधानाचार्य से बेंच-टेबल की मांग की थी, इस पर प्रधानाचार्य ने कथित तौर पर छात्राओं से कहा कि वे उनकी गोद में बैठ सकती हैं, इस टिप्पणी से आहत छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दे दिया और प्रधानाचार्य के निलंबन की मांग करने लगीं. स्थिति बिगड़ते देख अभिभावक और अन्य छात्र-छात्राएं भी आक्रोशित हो गए और विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया, आरोपित प्रधानाचार्य मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित किया, पुलिस व शिक्षा विभाग की ओर से आरोपी प्रधानाचार्य पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
