गिरिडीह. झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को अपनी पूरी टीम के साथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। मंत्री का यह दौरा आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने और सुरक्षा तथा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से था। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सोनू ने एक-एक कर कई पूजा पंडालों का दौरा किया। उन्होंने पूजा समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की, उनसे पंडालों की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तृत बातचीत की और आवश्यक जानकारियां प्राप्त की। व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए मंत्री ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी जारी किए। उन्होंने विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन व्यवस्था, साफ-सफाई, और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था पर ज़ोर दिया। मंत्री ने पूजा समितियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए।
