गिरिडीह में दुर्गा पूजा की धूम: पट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भीड़

गिरिडीह

गिरिडीह. आस्था और उत्साह के महापर्व दुर्गा पूजा की धूम पूरे गिरिडीह शहर और आस-पास के क्षेत्रों में चरम पर है। पट खुलते ही माँ दुर्गा के दर्शन के लिए पूजा पंडालों में भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ पड़ी है कि शहर की हर गली और मोहल्ला भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। इस वर्ष का उत्साह पिछले कई वर्षों के मुकाबले कहीं अधिक नज़र आ रहा है जो धार्मिक सौहार्द और सामुदायिक एकजुटता का सुंदर उदाहरण पेश कर रहा है।

​शहर के विभिन्न इलाकों में स्थापित माँ की भव्य और मनमोहक प्रतिमाओं के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें सुबह से देर रात तक देखी जा रही हैं। बच्चे, युवा, और बुज़ुर्ग सभी पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे माँ के चरणों में शीश नवाने पहुंच रहे हैं जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और ऊर्जावान हो गया है। इस वर्ष शहर के प्रमुख पूजा स्थलों जैसे अकादमी, आम बगान, पचंबा, बरगंडा विश्वनाथ मंदिर, बाभनटोली, पपरवाटांड़, बनियाडीह, सेंट्रलपिट, शास्त्रीनगर, पुराना जेल परिसर, अलकापुरी, कृष्णा नगर, फॉरेस्ट ऑफिस, पचंबा, बरमसिया आदि स्थानों में माँ दुर्गा की प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं। इन पंडालों को केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि कला और शिल्प का अद्भुत नमूना बनाने के लिए पूजा समितियों ने महीनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। पंडालों में प्रसिद्ध मंदिरों की वास्तुकला से प्रेरित सज्जा देखने को मिल रही है। ​

सुरक्षा को ले पुलिस मुस्तैद : पूजा के दौरान भक्तों की इतनी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन और पूजा समितियों ने मिलकर पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं। सभी प्रमुख पूजा समितियों के वॉलंटियर्स सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। पुलिस बल को भी विभिन्न संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है। महिला पुलिसकर्मियों की भी विशेष तैनाती की गई है ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पूजा को ले डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखें हुए हैं। डीसी व एसपी ने संबंधित अधिकारियों व पूजा समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुकें हैं ताकि पूजा के दौरान कोई खलल न हो।

बाजारों में बढ़ी रौनक: ​दुर्गा पूजा के अवसर पर गिरिडीह के बाजारों में भी जबरदस्त और रिकॉर्ड तोड़ चहल-पहल देखने को मिल रही है। यह पर्व न केवल धार्मिक है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ़्तार देता है। कपड़ों, मिठाइयों, पूजा सामग्री और सजावटी सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *