गिरिडीह. जमुआ प्रखंड के लताकी गांव के निवासी पलोंजिया उच्च विद्यालय और नवडीहा उच्च विद्यालय के प्राचार्य श्यामदेव राय एवं ऋषिकांत सिन्हा ने गांव के सफल युवा जयंत सिन्हा को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। जयंत सिन्हा ने जेपीएससी में 80 रैंक लाकर पूरे गांव और समाज का नाम रोशन किया है। श्यामदेव राय ने कहा कि इस तरह के सम्मान से गांव के बाकी बच्चे मोटिवेट होंगे। यह केवल सफलता के लिए सम्मान नहीं बल्कि तैयारी करने वाले युवाओं को प्रेरणा का कार्य करेगा। ऋषिकांत ने कहा कि जयंत ने समाज का नाम रोशन किया है। सम्मान कार्यक्रम में केबी सहाय, अजीत सिन्हा, सुरेन्द्र सिन्हा, मनोज सिन्हा, निरंजन सिन्हा, बमबम सिन्हा, दीपक राय, नवीन राय, प्रियांशु सिंह सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
