गिरिडीह. गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर हरलाडीह के समीप बारिश के दौरान एक विशाल पेड़ गिर जाने से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस घटना के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूचना मिलते ही पीरटांड थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की देखरेख में गिरे हुए पेड़ को काट कर हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जल्द ही सड़क को साफ कर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
