गिरिडीह. शहरी क्षेत्र से सटे पपरवाटांड़ दुर्गा मंडप में स्थापित माँ दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन रविवार को मंडप में महिलाओं के द्वारा सिंदूर खेला का आयोजन किया गया जिसमें सैकडों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और माता के विदाई के पहले एक – दूसरे को सिंदूर लगाया. इस दौरान पूरा इलाका जय माँ दुर्गे और जय माता दी के जयकारों से गूंजयमान हो उठा. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ – साथ मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद रही. मौक़े पर तेजलाल मंडल, कार्यकारणी सदस्य शिवनाथ साव, गोपाल विश्वकर्मा, छक्कू साव, अर्जुन रवानी, पप्पू विश्वकर्मा, दिलीप राम, कमल साहू, सुरेश मंडल, पवन राय, पिंटू कंधवे, दिनेश विश्वकर्मा समेत तमाम पूजा समिति के सदस्य मौजूद रहे.
