चतरा. जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार की गईं हजारीबाग की तत्कालीन अंचल अधिकारी अलका कुमारी को हजारीबाग ले जाने के बजाय एसीबी की टीम उन्हें रास्ते से ही चतरा स्थित उनके आवास पर वापस लेकर आ गई। सूत्रों के अनुसार एसीबी की टीम ने अलका कुमारी के आवास पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात करीब 11:30 बजे तक गहन पूछताछ की। इस दौरान आवास के आस-पास मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। बताया जा रहा है कि टीम ने आवास में रखे दस्तावेजों को भी बारीकी से खंगाला। लंबी पूछताछ के बाद एसीबी की टीम अलका कुमारी को उनके चतरा स्थित आवास पर छोड़कर हजारीबाग लौट गई। हालांकि टीम के वापस जाने के बावजूद उनके आवास पर अभी भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। एसीबी द्वारा गिरफ्तारी के बाद हजारीबाग न ले जाकर चतरा आवास पर पूछताछ करना और फिर पूछताछ के बाद छोड़ देने के बावजूद आवास पर सुरक्षा बलों की तैनाती बनाए रखने जैसे मामले चर्चा का विषय बने हुए हैं।
