रांची. बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही झारखंड में घाटशिला विधानसभा के उप चुनाव की घोषणा हुई है. घोषणा के तुरंत बाद मंगलवार को झारखंड में एनडीए के सभी दलों के नेताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता बाबूलाल मरांडी ने की. इस बैठक में जेडीयू, आजसू, लोजपा जैसे एनडीए के सभी घटक दलों की मौजूदगी रही. बैठक की जानकारी देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम लोगों ने तय किया है कि इस उप चुनाव को मिलकर मजबूती के साथ लड़ा जाएगा और जीता जाएगा. बैठक के उपरांत आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार के बीते एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिस तरह से लूट, भ्रष्टाचार, विधि व्यवस्था की खस्ता हालत मुद्दा है, उसके बाद चुनाव में जाने के लिए मुद्दों की कमी नहीं है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो ने कहा कि इसी तरह की बैठक एनडीए के सभी नेता घाटशिला में भी करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जीत का मंत्र देंगे. लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने भी एकजुटता का राग दोहराया और जीत का दावा किया.
