​गिरिडीह में एएनएम होस्टल के पास चली गोली, युवक बाल-बाल बचा

गिरिडीह

गिरिडीह. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरमोरिया एएनएम हॉस्टल के समीप मंगलवार की शाम को अचानक एक युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने गोली चलाते हुए जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया और गोली उसके शरीर से छूते हुए निकल गई. घटना के बाद आनन – फानन में स्थानीय मुखिया ने लोगों के सहयोग से घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोराबेडा टोला ( चमरखो) निवासी 32 वर्षीय दशरथ टुडू पिता सरजू टुडू के रूप में की गयी. बताया गया कि घायल युवक दशरथ टुडू बरगंडा में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. हर दिन बाद रात 8:00 बजे वापस लौटता था. लेकिन आज 7:00 बजे ही शाम को वह वापस घर लौट रहा था. इसी बीच बरमारिया मोड के समीप से ही बाइक सवार तीन युवकों ने उनका पीछा करना शुरू किया और अचानक एएनएम हॉस्टल के समीप पहुंचते ही उसके ऊपर गोली चला दी. हालांकि दशरथ टुडू को गोली नहीं लग सकी और उसके बांए गर्दन को छूते हुए गोली निकल गई.  मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल की टीम के साथ इलाके में गोली चलाने वाले युवक की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है. इधर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *