गिरिडीह. दुर्गा पूजा के दौरान शहर में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में अहम भूमिका निभाने वाले शांति समिति और पूजा समिति के सदस्यों को नगर थाना पुलिस ने सम्मानित किया। नगर थाना प्रांगण में आयोजित इस सम्मान समारोह में सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर और गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर समाज के सभी वर्गों का योगदान अमूल्य है और शांति समिति के सदस्य उस सहयोग की मिसाल है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और एकता का संदेश भी मजबूत होता है। इस दौरान गिरिडीह के सीओ जितेंद्र प्रसाद, जिला दंडाधिकारी विनोद कुमार, डीएसपी-2 कौशर अली, इंस्पेक्टर मन्टू कुमार, साइबर डीएसपी आबिद खान और नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी समिति सदस्यों के सतत सहयोग और सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की। यह सम्मान समारोह पुलिस-प्रशासन और नागरिकों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास को और मजबूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ। मौके पर प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी, मुकेश जालान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार मंटू, गोपाल दास भदानी, लड्डू खान, अशोक यादव, राजेंद्र यादव, दीपक स्वर्णकार, विवेश जालान, रवि रंजन, रूमी अख्तर, नौशाद अली चांद समेत गिरिडीह शहरी क्षेत्र के सभी पूजा कमिटी के सदस्य और शांति समिति के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
