गिरिडीह/बगोदर. बगोदर थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव स्थित बरवाडीह टोला में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और लाखों के गहने-जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। दोनों घरों के मालिक काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोरों ने बेहद सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने सबसे पहले जिन घरों में चोरी करनी थी, उनके बगल के घरों में बाहर से हुड़का (कुंडी) लगा दिया ताकि कोई उन्हें पकड़ न सके या शोर सुनकर बाहर न आ सके। इसके बाद चोरों ने इंदराम महतो पिता जगदीश महतो और प्रसादी महतो के घरों को निशाना बनाया। चोरी की घटना के समय इंदराम महतो के घर में कोई मौजूद नहीं था। इंदराम महतो स्वयं काम के सिलसिले में बाहर प्रदेश गए हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी द्रौपदी देवी अपने मायके गई हुई थीं। खाली घर देखकर चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। घर के अंदर घुसकर चोरों ने अलमारी तोड़ उसमें रखे गहने-जेवरात समेत कई कीमती सामानों को लेकर फरार हो गए। वहीं प्रसादी महतो के घर में भी चोरी हुई है। हालांकि चोरी गए सामान का सटीक आकलन अभी नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों घरों से लाखों रुपये के माल की चोरी होने की आशंका है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने और चोरी गए सामान को बरामद करने का प्रयास कर रहे हैं।
