ब्रेकिंग: बिरनी थाना क्षेत्र के चिताखारो में CSC केंद्र सह राशन दुकानदार के घर भीषण डकैती

गिरिडीह

गिरिडीह/बिरनी: बिरनी थाना क्षेत्र के भरकट्ठा ओपी अंतर्गत चिताखारो गांव में गुरुवार 09 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 12 बजे एक सनसनीखेज डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने संजय वर्मा (पिता: दामोदर महतो) के CSC केंद्र सह राशन दुकान के घर को निशाना बनाया। ​जानकारी के अनुसार 6 नकाबपोश बदमाश देशी कट्टा जैसे हथियारों से लैस होकर घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुस गए। उन्होंने सबसे पहले घर में मौजूद बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद घर के मुखिया संजय वर्मा और उनकी पत्नी ने आत्मसमर्पण कर दिया। ​अपराधियों ने पूरे घर को खंगालते हुए लाखों की संपत्ति लूट ली। लूटे गए सामानों में मुख्य रूप से नकद ढाई लाख रुपये, दो वीडियो कैमरा, एक ड्रोन कैमरा, एक लैपटॉप, एक मंगलसूत्र और कुछ अन्य जेवरात शामिल हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। ​इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला तुरंत हरकत में आया। रात में ही बगोदर – सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, जिप सदस्य सूरज सुमन, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजू मंडल सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच गए। एसडीपीओ और ओपी प्रभारी ने रात्रि में ही पूरे क्षेत्र में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे सरिया इंस्पेक्टर अजय कुमार और एसआई आनंदी प्रसाद भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर विस्तृत जानकारी ली. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है और आस-पास के संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित संजय वर्मा ने बताया कि घटना के वक्त सभी परिजन सोए हुए थे, तभी घर के पीछे की कुंडी तोड़कर बदमाश अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया। इधर घटना को लेकर एसडीपीओ धनंजय राम ने कहा कि पुलिस पूरी सक्रियता के साथ काम कर रही है। रात से ही पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी और छापेमारी की गयी है. बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *