गिरिडीह/गांडेय: गांडेय थाना क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना विद्यालय के पास स्थित तीखे मोड़ पर हुई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रज्जाक अंसारी (निवासी- मंडरडीह गांव, थाना गांडेय, जिला गिरिडीह) के रूप में हुई है। रज्जाक अंसारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहरीडीह गांव जा रहे थे, जहां उन्हें एक मैय्यत (शोकसभा) में शामिल होना था। वह जिस ऑटो रिक्शा में सवार थे, कस्तूरबा विद्यालय के समीप उसी तीखे मोड़ पर एक बाइक सवार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रज्जाक अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार अन्य चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीखा मोड़ अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनता है।
