लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले से एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. लोहरदगा जिले के केकरांग अंबा टोली गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं. हालांकि हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पेशरार थाना पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
