​’स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन’ के संदेश के साथ गिरिडीह में भव्य वॉकथॉन का आयोजन

गिरिडीह

गिरिडीह. मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा द्वारा शनिवार, 5 अक्टूबर 2025 को शहर के साई मंदिर के पास चिल्ड्रन पार्क में ‘स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक भव्य वॉकथॉन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। ​इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और यह संदेश देना था कि ‘वॉक करना’ शरीर और मन दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। वॉकथॉन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन बसता है।” और “हर सुबह कुछ कदम अपने लिए बढ़ाइए, क्योंकि चलना ही जीवन की सबसे सरल दवा है।” ​कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मंडल-5 की उपाध्यक्ष रिया अग्रवाल, मोंगिया TMT Bar के डायरेक्टर गुणवंत सिंह सलूजा और प्रेस क्लब गिरिडीह के महासचिव अरविंद अग्रवाल उपस्थित रहे। ​प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सोनू चौधरी और सचिव बरखा बालासिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विजय इंस्टिट्यूट के सह सचिव रोहित श्रीवास्तव, आरसीएम परिवार के संजय बरनवाल, दिनेश कुमार राय, विनोद ठाकुर सहित मंच के सदस्यों और बड़ी संख्या में शहरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ​​आयोजन के सफल समापन पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सोनू चौधरी, सचिव बरखा बालासिया और कोषाध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने सभी गणमान्य अतिथियों, सदस्यों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और “चलो कदम बढ़ाएं – स्वस्थ भारत बनाएं!” का आह्वान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *