गिरिडीह. तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो मोड़ के पास गिरिडीह गांवा तिसरी मुख्य पथ पर सामने से तेज गति से आ रहे एक मारुति कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया, वहीं इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तिसरी पुलिस ने तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि दोनों गंभीर रूप से घायल युवक में से एक चिलगिली निवासी जिवलाल राय का 24 वर्षीय पुत्र रामचंद्र कुमार उर्फ गुड्डू राय और दूसरा तिसरी के ही खिड़किया मोड़ निवासी किशोर राय का 25 वर्षीय सूरज कुमार है. दोनों एक ही बाइक से तिसरी से गावां रोड खिड़किया मोड़ जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति कार ने चपेट में ले लिया.
