एटीएम में सेलोटेप लगा रुपये निकालकर भागने की कर रहा था कोशिश
गिरिडीह. गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित बिरसा चौक में स्थित एसबीआई एटीएम से चोरी करते रंगे हाथों एक युवक धराया है. यहां पटेल नगर निवासी उमाकांत वाजपेई अपने एटीएम कार्ड से रूपये निकासी के लिए बिरसा चौक पर स्थित एटीएम से अपना पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में एटीएम डाला तो पैसे की निकासी नहीं हुई जिससे वे बगल में स्थित दूसरी एटीएम मशीन से पैसे निकालने गए. जैसे ही एटीएम में प्रवेश किया तभी उनके मोबाइल में पैसे निकासी का मैसेज आ गया. इसके बाद वे तुरंत एटीएम गये. उन्होंने देखा कि एक लड़का उनका पैसा वहां से निकालकर भाग रहा था. जिसके बाद उन्होंने हो – हल्ला मचाने लगे. बाद स्थानीय लोगों ने उस लड़के को धर दबोचा. बाद में उस लड़के ने कहा कि उनके साथ 3 और सदस्य उसके साथ थे जो भाग गए. एटीएम के पैसे निकालने वाले स्थान पर सेलोटेप साट कर किनारे खड़ा होकर ग्राहकों का इंतजार कर रहा था. इसी उबीच उमाकांत वाजपेई आए और 10000 रूपये की निकासी कर रहे थे. मोबाइल का मैसेज से और स्थानीय लोगों की सहयोग से एटीम से पैसे चोरी करने वाला युवक तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. अब पुलिस पकडे़ गए युवक के साथ आये अन्य तीन युवकों की तलाश कर रही है.
