विभिन्न मांग को लेकर कुलपति से मिला ABVP का प्रतिनिधि मंडल

गिरिडीह

गिरिडीह. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक प्रतिनिधिमंडल के द्वारा अठारह सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान अभाविप के कृष्णा त्रिवेदी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हमेशा से छात्र हित में काम करते आ रही है. एक छात्र संगठन होने के नाते शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर हमेशा अपनी बात रखते आई है. विद्यार्थी परिषद् विश्‍वविद्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर अठारह सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें विगत कई वर्षों से बंद हो चुके छात्रसंघ चुनाव को पुनः से शुरू किया जाए. विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी की घोर कमी है जिसके कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है, महाविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारी की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाए. विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अंदर महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स (BCA , BMLT) का लैब की कमी को जल्द पूरा किया जाए. NEP2020 के तहत सभी महाविद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था जल्द से ज़ल्द की जाए. विश्‍वविद्यालय के सभी महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए जैसे शौचालय, पेयजल, क्लास रूम की सफाई, टूटे बेंच डेस्क की मरम्मत आदि. विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय और विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए. विश्‍वविद्यालय में नया ट्राइबल भवन बनकर तैयार हुए कई वर्ष हो चुके हैं, लेकिन उसमें किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हो रहा है, उसे जल्द शुरू किया जाए. सभी महाविद्यालय का वेबसाइट को दुरुस्त किया जाए. सेल्फ फाइनेंस कोर्स में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाए. विश्‍वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में खेल शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द किया जाए. DEET की परीक्षा जल्द आयोजित की जाए. स्पेशल जेनेरिक परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द की जाय. गिरिडीह महाविद्यालय में इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिंदी, भौतिकी, केमिस्ट्री विषयों में मास्टर डिग्री की पढ़ाई प्रारंभ करवाया जाए. श्री आर के महिला महाविद्यालय में स्नातकोतर की जंतु विज्ञान और राजनीतिक विज्ञान की नामांकन शीट को बढ़ाया जाय. विश्वविद्यालय के अंदर सभी संध्याकालीन महाविद्यालय के मनमानी पर अंकुश लगाया जाए. जे जे कॉलेज झुमरीतिलैया में स्नाकोत्तर की पढ़ाई अधिसूचना जारी होने के बाद भी पढ़ाई प्रारंभ नहीं हुआ है स्नाकोत्तर की पढ़ाई जल्द की जाए. जे जे कॉलेज झुमरी तलैया के परिसर में अपना बैंक नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को कई प्रकाश के परेशानी हो रही है. उज्जवल तिवारी ने कहा कि सभी मांग को विश्‍वविद्यालय 20 दिनों के अंदर पूरा नहीं करेगी तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी विश्‍वविद्यालय प्रशासन की होगी. मौके पर नगर मंत्री नीरज चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल मेहता, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, पूर्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ रितेश यादव, प्रदेश सह मंत्री रोहित पांडेय, विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर, कोडरमा संगठन मंत्री नितेश तिवारी, राहुल कुमार, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *