अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई, तीन वाहन जब्त

Uncategorized

गिरिडीह. खोरीमहुआ अनुमंडल प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से बीती रात धनवार प्रखंड अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान संचालित किया गया. इस अभियान का नेतृत्व अनुमण्डल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने किया. विभिन्न स्थानों पर सघन गश्ती के साथ वाहनों की जांच की गई. इस दौरान तीन वाहनों को रोका गया और जांच में पाया गया कि वे बोल्डर/पत्थर से लदे, बिना वाहन चालान एवं ओवरलोडिंग की स्थिति में संचालित हो रहे थे. इस दौरान तीन वाहन को जब्त किया गया जिसमें जेएच11पी-5820, जेएच11एटी-6983 व JH11पी-6860 शामिल है. इन तीनों वाहनों को अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर जब्त कर लिया गया है. वाहनों को सुरक्षित अभिरक्षा हेतु घोड़थम्बा ओपी में रखा गया है. साथ ही खनन एवं परिवहन अधिनियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने कहा कि अवैध खनन एवं अवैध परिवहन से सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचती है तथा ओवरलोडिंग से दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. ऐसे अवैध कार्य किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. प्रशासन नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाएगा और बिना चालान अथवा ओवरलोडिंग वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं गिरोहों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा भविष्य में और भी व्यापक अभियान संचालित किए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *