गिरिडीह. गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के राजाहाता के समीप बीती रात को मामूली विवाद के बाद हो रहे पंच के दौरान दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. पहले तो दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर गाली-गलौज शुरू हुई और फिर अचानक एक – दूसरे के पक्ष के लोगों के द्वारा एक – दूसरे पर ईंट – पत्थर चलाने लगी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और तुरंत ही मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया गया कि पचंबा के राजाहाता के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा भागलपुर के किसी व्यक्ति से कुछ रुपए लिए गए थे जो उनके द्वारा वापस नहीं किया जा रहा था इसी के बाद भागलपुर से कुछ लोग गिरिडीह के पचंबा पहुंचे थे और यहां पर वे लोग रुपए लेने वाले व्यक्ति के घर की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक भागलपुर से आए हुए व्यक्तियों को उस व्यक्ति का घर दिखाई दिया था. इसी बात को लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ जिसके बाद रात में राजाहाता में पंच की बैठक बुलाई गयी थी. इसी बैठक के दौरान दोनों पक्ष के लोग पहले गाली-गलौज करने लगे और फिर अचानक एक दूसरे पर ईंट – पत्थर चलाने लगे. घटना के बाद पंच के लोगों के द्वारा पचंबा थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया. इधर घटना के बाद कुछ लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग किए जाने की भी बात बताई जा रही है. हालांकि पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने स्पष्ट कहा की पंच के बैठक के दौरान दो पक्ष के लोगों के द्वारा ईंट – पत्थर चलाए गए हैं. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है ओर हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना उन्हें नहीं है.
