गिरिडीह. जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के धोबिया अहरी निवासी 50 वर्षीय मुर्तजा अंसारी ने पारिवारिक कलह के बाद होम गार्ड कैंप के समीप स्थित चानक में डूबकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चानक से निकालने के प्रयास के साथ पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि मुर्तजा का किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों के साथ विवाद चल रहा था. इसी बीच मंगलवार की सुबह वह चानक पहुंचा और आत्महत्या कर लिया. इधर मुर्तजा के घर से गायब होने के बाद परिजन सहित अन्य ग्रामीण खोजबीन में जुट थे.
