गिरिडीह: अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण गिरिडीह जिले को में पिछले 3 अक्टूब से चल रहा है। अभी तक प्रखंड गांवा, तिसरी, जमुआ, देवरी एवं राजधनवार के विभिन्न गांवों में रथ यात्रा भ्रमण हो चुका है। पिछले दो दिनों से ज्योति कलश रथ यात्रा का भ्रमण बिरनी प्रखंड के विभिन्न गांवों में हो रहा है। इसके उपरांत शेष बचे प्रखंडों में ज्योति कलश रथ यात्रा भ्रमण कार्यक्रम संपन्न होगा। पूरे श्रद्धा भाव से गांव के लोगों के द्वारा ज्योति कलश की आरती एवं पूजन किया जा रहा है। वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूरा होने एवं मिशन की संचालिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म के 100 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर यह यात्रा निकाली गयी है। यात्रा का उद्देश्य जन-जन तक पंडित श्रीराम राम शर्मा आचार्य जी के संदेश को पहुंचाना और लोगों को गायत्री महामंत्र की उपासना से जोड़ना है। अभी तक यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने गायत्री महामंत्र उपासना का संकल्प लिया एवं अपने जीवन की एक-एक बुराइयों को छोड़ने का भी संकल्प लिया। जिले में ज्योति कलश यात्रा का समापन 2 नवंबर 2025 को होगा। इस ज्योति कलश यात्रा को सफल बनाने में जिले के सभी कर्मठ एवं प्राणवान परिजन लगे हुए हैं और रथ के साथ चल रहे हैं। यात्रा को सफल बनाने में गिरिडीह जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, जोन समन्वयक रांची राम नरेश प्रसाद, व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ रांची जटा शंकर झा, जिला समन्वयक गिरिडीह नरेश प्रसाद यादव सहित जिले भर के गायत्री परिवार के भाई बहन लगे हुए हैं।
