गिरिडीह. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के स्थानीय जिला प्रबंधक अमर कुमार सिन्हा एवं कर्मचारी भविष्य निधि कोषांग के एनफोर्समेंट ऑफिसर सुजीत कुमार के साथ गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय मधुबन वेजेस के सभागार में आज आयोजित की गई. बैठक में कोयलांचल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव गोपाल भदानी एवं उनके कुछ सदस्य भी उपस्थित रहे. बैठक में अमर कुमार सिन्हा ने 31 दिसंबर 2025 तक कर्मचारियों का निबंध करने वाले नियोजन कर्ताओं को क्या-क्या सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई और सभी उद्योग व्यवसाय के मालिकों से तथा उनके प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे इस सुविधा का लाभ निश्चित रूप से 31 दिसंबर 2025 के पूर्व कर्मचारी राज्य बीमा निगम के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर दें. कर्मचारी भविष्य निधि कोषांग के प्रवर्तन पदाधिकारी सुजीत कुमार ने विस्तार से कर्मचारी भविष्य निधि कोषांग में 30 अप्रैल 2026 तक अधिक से अधिक अपने कर्मचारियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना तथा प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत सभी उद्यमी और व्यवसाईयों का निबंध करने का निर्देश दिया गया तथा इससे होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. बैठक में सदस्यों ने कई तरह के प्रश्न अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए अधिकारी गण से पूछे और अधिकारीयों ने प्रश्नों का विधिवत विस्तार से जवाब दिया. बैठक उद्यमी और व्यवसाईयों के लिए बहुत लाभदायक रही और इसका लाभ कर्मचारियों को भी व्यापक रूप से मिलेगा. बैठक में जीडीसीसी अध्यक्ष के साथ डॉ सज्जन डोकानिया, महासचिव प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष विकास खेतान, ध्रुव संथालीया, पंकज राठी, संजय भुडौलिया, मनोज डालमिया, निर्मल सलामपुरिया आदि कई सदस्यों ने भाग लिया.
