गिरिडीह. दुर्गा पूजा को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. इसी कड़ी में बीती रात शहरी क्षेत्र के साथ – साथ पचम्बा व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में स्थित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण करने खुद गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार बाईक से निकल पड़े. जिला नियंत्रण कक्ष से एसपी डॉ. बिमल कुमार के साथ पूरी टीम बाईक चलाते हुए निकले और आयोजक समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर तैयारियों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए. एसपी नें कहा कि सभी पूजा समिति के सदस्यों को गाइडलाइन के तहत पूजा संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी पूजा पंडालों में पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी किये गए आपातकालीन नंबरों को जारी किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी तरह की कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
