गिरिडीह. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बाभनटोली स्थित एक निजी तालाब में बीती रात आसामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया जिसके बाद तालाब में करीब 50 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत हो गई है. जैसे ही तालाब में जहर डाले जाने की सूचना आस-पास के लोगों और तालाब के मालिक को मिली तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद तालाब के मालिक और आस-पास के लोगों के सहयोग से तालाब से कई क्विंटल मरे हुए मछलियों को बाहर निकाला गया. इस बाबत तालाब के मालिक तरुण कुमार सिंह उर्फ गोलू कुमार ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों का बाभनटोली में एक निजी तालाब है. इस तालाब को लेकर आस-पास के कुछ लोग लगातार विवाद कर रहे हैं. कुछ दबंग किस्म के लोगों का कहना है कि इस तालाब को सरकारी तालाब घोषित किया जाए और तालाब के पास सार्वजनिक रास्ता भी बनाया जाए. इसे लेकर पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है. उन्होंने बताया कि बड़े ही मेहनत से करीब 50 क्विंटल से अधिक मछली तालाब में पालन करने के लिए डाला गया था. लेकिन बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डाल दिया जिससे सभी मछलियों की मौत हो गई. इतना ही नहीं गोलू ने कुछ लोगों पर तालाब से मछली चोरी करने का भी आरोप लगाया है.
