विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल से निकली जागरूकता रैली, चलाया गया जागरूकता अभियान

गिरिडीह

गिरिडीह. एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को सदर अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गयी. यह जागरूकता रैली की शुरुआत डॉ. रेखा झा ने हरी झंडी दिखाकर की. इस दौरान इस जागरूकता रैली में काफी संख्या में सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्स व कर्मियों ने भाग लिया. जागरूकता रैली में शामिल सभी लोगों ने अपने-अपने हाथों में एड्स संबंधित जागरूकता के पोस्टर लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया. यह रैली सदर अस्पताल से निकलकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान डॉ. रेखा झा ने बताया कि यह सिर्फ एक जागरूकता रैली नहीं थी, बल्कि लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि लोग एड्स का नाम सुनकर भयभीत न हो, क्योंकि अभी भी कई लोग है जो एड्स की बीमारी की जानकारी मिलने के बाद भयभीत हो जाते हैं और उसका समुचित इलाज नहीं करवा पाते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना है. लोगों को यह बताया गया कि एड्स का इलाज संभव है और पिछले कई वर्षों से इसका इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है. इसलिए लोग जागरुक होकर अपना-अपना इलाज कराएं. मौक़े पर डॉ. रचना शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *