हजारीबाग. हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर में गुरूवार की सुबह एनआईए और एटीएस की टीम ने संयुक्त छापेमारी की है इस छापेमारी के दौरान टीम ने पेलावाल थाना क्षेत्र के अंसार नगर में रहने वाले दंत चिकित्सक डॉ. जमील अंसारी को हिरासत में लिया है. यह पूरा मामला टेरर फंडिंग और संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. सूत्रों के अनुसार एनआईए और एटीएस की टीम को डॉ. जमील अंसारी के खिलाफ आतंकी लिंक व फंडिंग से जुड़े होने के नेटवर्क के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी. जिसके बाद लगातार एनआईए और एटीएस की टीम डॉ. जमील अंसारी पर नजर रख रही थी. इसी के बाद दोनों ही टीम के द्वारा संयुक्त रूप से डॉ. जमील अंसारी के घर पर छापेमारी की गई और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अलावे संदिग्ध सामानों को जब्त किया गया है. इसके बाद टीम ने डॉ. जमील अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इधर हजारीबाग में एटीएस और एनआईए की टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है.
