पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा और 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार:
पहला चरण का मतदान: 6 नवंबर
दूसरे चरण का मतदान: 11 नवंबर
चुनाव का नतीजा (मतगणना): 14 नवंबर
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुगम मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
