गिरिडीह. सरिया के केशवारी चौक में बीते मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौक़े पर केशवारी चौक पर प्रशासन के द्वारा भाजपाईयों को जयंती नहीं मनाने देने के विरोध में आज भाजपाईयों के द्वारा लाठीमार्च निकाला गया. इस लाठीमार्च में सैकडों की संख्या में भाजपाई शामिल हुए ओर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बताया गया की स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाने से रोकने और उसके बाद रात में 2 बजे चोर और कायर की तरह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जनसहयोग से बनाये गए गोलंबर को तोड़ने के खिलाफ भाजपा के हर एक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. इसी को लेकर यह लाठीमार्च निकाला गया है.
