घाटशिला: आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस फैसले को भाजपा का एक बड़ा रणनीतिक कदम माना जा रहा है जो सोरेन परिवार के भीतर की राजनीति पर भी असर डाल सकता है। दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है और नामांकन प्रक्रिया जारी है। भाजपा ने बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी।
