गिरिडीह. सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर में आज मोंगिया ग्रीन फाउंडेशन की ओर से सीएसआर के तहत मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा 175 जरुरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया. कम्बल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. मोंगिया ने कहा कि गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव के द्वारा दिए गए निद्रेशानुसार गादी श्रीरामपुर के 175 लोगों का आधार कार्ड एवं रजिस्ट्रेशन करा कर उनके बीच कम्बल वितरण किया गया. कहा की मुझे खुशी है कि हर साल की तरह इस साल भी मैंने अपने पड़ोसी एवं मुहल्लेवालों के बीच कम्बल वितरीत कर रहा हूँ. इस ठंड में कम्बल प्राप्त करने के बाद जरुरतमंदों ने कम्बल वितरण समारोह को सराहनीय बताया. इस समारोह में निर्देशक हरिंदर सिंह मोंगिया और बलविंदर सिंह मोंगिया, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी सुनिल सिंह, पंचायत समिति सदस्य अनिल राय, मणिलाल साहु, कन्हाई पांडेय, किशोरी राय, मधुसुदन आदि मौजूद थे.
