- पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए कई दिशा – निर्देश
गिरिडीह. बोकारो रेंज के आईजी सुनील भास्कर मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह के परवाटांड़ स्थित समाहरणालय में आईजी सुनील भास्कर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने आईजी का स्वागत किया. इसके बाद आईजी सुनील भास्कर ने एसपी, एएसपी अभियान, एसडीपीओ, डीएसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की और गिरिडीह जिले में लंबित कांडों का जल्द से जल्द उद्भेदन करने के साथ-साथ महिला उत्पीड़न की शिकायतों का निष्पादन त्वरित गति में करने और आर्थिक अपराध समेत अपराधियों के खिलाफ गाड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे एएसपी अभियान सुरजीत कुमार, एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, सरिया – बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, कौशर अली समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
