गिरिडीह. अवैध कोयला खनन और चोरी पर कार्रवाई करते हुए सीसीएल के अधिकारियों ने सुरक्षा दल के साथ मिलकर गिरिडीह क्षेत्र के कबरीबाद माइंस और सीपी साइडिंग में छापामारी की है। इस औचक अभियान के दौरान सीसीएल क्षेत्र से कोयले की चोरी में संलिप्त लोगों की 6 मोटरसाइकिलें और 6 साइकिलें जब्त की गईं। हालांकि मौके पर से कोयला चोर भागने में सफल रहे। छापामारी दल में परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर आरपी यादव, सुरक्षा पदाधिकारी राजवर्धन, सुरक्षा इंस्पेक्टर नकुल नायक और सीसीएल के जवान शामिल थे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी कोयला चोरी रोकने के लिए इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। जब्त वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सम्बंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
