गिरिडीह: गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य में तेज़ी आने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है. धीमी गति से चल रहे इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के काम में अब आई तेजी से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. इस कार्य में तेज़ी लाने के लिए शहरवासियों ने स्थानीय विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का आभार व्यक्त किया है. काफी समय से यह सड़क शहर के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई थी. निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण लोगों को घंटों जाम और धूल का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन निर्माण एजेंसी ने काम की गति बढ़ाई है जिससे लोगों को जाम और धूल की समस्या से कुछ हद तक निजात मिली है. बता दें कि यह फोर लेन सड़क गिरिडीह शहर की एक अति-महत्वपूर्ण परियोजना है जिसके पूर्ण होने से शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा और व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी. स्थानीय निवासियों ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयास और निगरानी के कारण ही अब यह काम पटरी पर आया है. लोगों ने उम्मीद जताई है कि अब यह फोर लेन सड़क जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएगी और गिरिडीह को एक सुगम यातायात व्यवस्था का तोहफा मिलेगा.
