गिरिडीह. गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के गिरनियां के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाईक को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों में गांडेय के रकसकुटो निवासी विकास यादव पिता कार्तिक महतो, श्रीरामपुर के माथाडीह निवासी टुनटुन यादव व प्रवीण केवट शामिल हैं. तीनों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
