गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहारी में गुरूवार की सुबह बाईक सवार तीन अपराधियों ने डॉ. हरिन्दर कुमार के घर पर धावा बोलकर नगदी समेत लाखों के जेवरात की लूट कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच – पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह डॉ हरिंदर मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे और मॉर्निंग वॉक कर वापस अपने घर लौटे थे जहां पर उनका एक मेडिकल स्टोर भी चलता है. यहीं पर पहले से मौजूद बाइक सवार तीन अपराधी घात लगा कर बैठे हुए थे. जैसे ही डॉ. हरिंदर घर के समीप पहुंचे तो बाईक सवार एक अपराधी ने उनसे दवा लेने की बात कहते हुए उनके घर में प्रवेश कर गया और फिर एक-एक कर सभी अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर गए और बंधक बनाकर नगदी समेत लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आस – पास के लोगों की भीड उमड़ पड़ी. फिर मामले की जानकारी जमुआ थाना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
