गिरिडीह में दो दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का डीसी व डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने किया उद्घाटन

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह शहर के बस स्टैंड रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से योनेक्स – सनराईज के बैनर तले झारखंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद्घाटन आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव, सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, डीएफओ मनीष तिवारी, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, इंडोर स्टेडियम के मुकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान जहां अतिथियों नें सबसे पहले खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तो स्टेडियम में बैडमिंटन के खेल में भी शामिल हुए. बताया गया कि इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के अलग – अलग जिलों से 50 से अधिक खिलाडी भाग लेने के लिए आये हुए हैं. टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद डीसी रामनिवास यादव ओर सलूजा स्टील के सीएमडी डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने सभी खिलाडियों का हौसला बढ़ाया ओर कहा कि गिरिडीह जैसे शहर में इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन से निश्चित रूप से यहां के खिलाड़‍ियों का हौसला बढ़ेगा और खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आएगी. कहा कि खिलाड़ियों को सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा हर सहयोग मिल रहा है ताकि वे अपने खेल का प्रदर्शन कर न सिर्फ जिला, बल्कि राज्य औ पूरे देश का नाम रौशन करें. मौक़े डॉ. शैलेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार, नागेंद्र सिंह, मुकेश जालान, सुनील मोदी समेत कई लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *