झारखंड स्थापना दिवस को लेकर जागरूकता रथ को डीसी-डीडीसी समेत तमाम अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गिरिडीह

जिले के अलग – अलग प्रखंडों में जाकर लोगों को किया जाएगा जागरूक, राज्य में हुए विकास के कार्यों से कराया जाएगा अवगत
गिरिडीह. झारखंड राज्य का स्थापन दिवस समारोह 15 नवंबर को धूमधाम के साथ मनाया जायेग. क्योंकि इस वर्ष झारखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने वाला है और इसी के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में राज्य गठन के सिल्वर जुबली पूरे होने पर अलग – अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसी को लेकर मंगलवार को पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय से गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. बताया गया कि यह जागरूकता रथ जिले के अलग-अलग प्रखंडों में जाकर राज्य में हुए बदलाव और विकास के कार्यों के बारे में विस्तृत से जानकारी देगी और लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद, डीपीआरओ अंजना भारती समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *