स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत डीसी ने की समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई तथा पौधारोपण

गिरिडीह

गिरिडीह. स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 को लेकर डीसी रामनिवास यादव ने समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई की और “एक पेड़ मां” अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान डीसी, एसडीओ, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1/2 समेत अन्य संबंधित अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मौके पर डीसी श्री यादव ने महात्मा गांधी के मूल्य स्वच्छता ही ईश्वरीयता को आत्मसात करने का सन्देश दिया। डीसी ने कहा कि जब आंतरिक और बाहरी दोनों तरह की स्वच्छता होती है, तो यह व्यक्ति ईश्वरीयता के करीब पहुँचता है। कहा कि “स्वच्छता ही सेवा अभियान” दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर महात्मा गाँधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान उन्होंने विशेष ज़ोर देते हुए कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में हम सब को श्रमदान करना हैं। डीसी ने समस्त जिलेवासियों से अपील किया कि “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से एवं अपने आसपास, पड़ोस को साफ करें। सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़-सुथरा बनाये। उपायुक्त ने इस अभियान को लेकर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया।  अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया। मौके पर विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *