गिरिडीह. पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय परिसर से गुरूवार को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के जागरूकता रथ को डीडीसी स्मृता कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जहां उपस्थित लोगों को सबसे पहले बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर शपथ दिलाई गई. वहीं इस अभियान के तहत पूरे देशवासियों से यह अपील की गई कि सभी बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और भारत से बाल विवाह की प्रथा को खत्म करें. इस दौरान डीडीसी स्मृता कुमारी ने बताया कि यह अभियान सौ दिनों तक चलेगा और इस अभियान को लेकर जो जागरूकता रथ रवाना किया गया है, वह पूरे जिले में घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. मौक़े पर डीपीआरओ अंजना भारती, अनीता कुजूर, किरण प्रसाद, नीलम देवी, श्यामा, अर्चना उपाध्याय, अजय पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे.
