गिरिडीह. गिरिडीह में एक दुखद घटना में शनिवार को हुई भारी बारिश के दौरान नाले में बह गए दो वर्षीय बच्चे का शव 17 घंटे की तलाश के बाद रविवार को मिला। यह दर्दनाक हादसा शनिवार शाम करीब 6 बजे हुआ था जब मंगरोडीह निवासी दीपक ठाकुर अपनी पत्नी और दो वर्षीय बच्चे के साथ बाज़ार आये थे। इसी दौरान गांधी चौक के पास दीपक की पत्नी का पैर फिसल गया और वह बच्चे सहित नाले में गिर गईं। पत्नी को तो तुरंत बचा लिया गया लेकिन बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी। बचाव अभियान में जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया गया और नाले के स्लैब को तोड़कर तलाश जारी रखी गई। बच्चे का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे मंगरोडीह पंचायत के गढ़हाटांड़ रेलवे पटरी के पास से बरामद किया गया। एक व्यक्ति की नजर बच्चे के शव पर पड़ी जिन्होंने तुरंत लोगों को इसकी सूचना दी। प्रशासन को जैसे ही शव मिलने की जानकारी मिली, तलाशी अभियान रोक दिया गया। तलाशी अभियान स्थल पर मौजूद डीसी रामनिवास यादव समेत अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। इस हादसे से बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक की लहर है। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है।
