गिरिडीह : नगर भवन में जिला विकास एवं समन्वय निगरानी समिति (दिशा ) की बैठक केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में शुरू हो गयी है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री के अलावे झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफ़राज अहमद, डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ. विमल कुमार के अलावे जिले के तमाम अधिकारी मौजूद है. बैठक में जिले में चल रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली लाएगी, साथ ही पिछली बैठक में जिन – जिन विभाग के कार्यों में कोताही बरती गयी थी उसकी भी रिपोर्ट ली जाएगी.
