गिरिडीह. सत्र 2024- 26 के झारखंड के OBC छात्र-छात्राओं को छात्रवृति का पैसा अभी तक नहीं मिला है. इसे लेकर छात्र-छात्रा काफी परेशान दिख रहे हैं. अभाविप के छात्र नेता उज्जवल तिवारी ने छात्रवृति मुद्दे को लेकर बताया कि इस वर्ष की स्कॉलरशिप राशि अभी तक जारी नहीं की गई है. इससे अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा शुल्क, हॉस्टल शुल्क और अन्य शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। आज जब देश का युवा भविष्य संवारने की कोशिश में लगा है, तब सरकार की स्कॉलरशिप योजनाओं में कटौती या उन्हें रोक देना बेहद चिंताजनक है. हम यह नहीं देख सकते कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दे. ये न केवल शिक्षा के अधिकार का हनन है, बल्कि देश के विकास के साथ भी विश्वासघात है. छात्र-छात्राओं को कॉलेज में फीस मांगा जा रहा है विद्यार्थियों के पास पैसा नहीं होने के कारण जमा करने में असमर्थ है और कॉलेज का कहना है कि अगर पैसा नहीं देंगे तो एग्जाम में बैठने नहीं दिया जाएगा. पैसा नहीं होने के कारण कई विद्यार्थी लोन लेकर पैसा भुगतान कर रहे हैं. लोन का ब्याज दर 15% से भी अधिक लग रहा है. अब विद्यार्थी पढ़े या फिर काम करके अपना लोन का पैसा चुकाएगा. छात्र एडमिशन लेता है छात्रवृत्ति के लिए कि वह अपने विद्यालय महाविद्यालय का फी दे सके, लेकिन इस राज्य की सरकार युवाओं को ठगने का कार्य कर रही है और भविष्य को अंधकार में धकेलने का कार्य कर रही है. सरकार जल्द स्कॉलरशिप जारी करे, अन्यथा पूरे राज्य के युवा सड़क पर उतरेंगे.
